इन 6 प्रेमियों की लव स्टोरी में मम्मी-पापा बन गए विलेन, ब्रेकअप करवा के ही माने !
मुंबई। फिल्मों में हीरो-हिरोइन की लव स्टोरी में विलेन बने खड़ूस मम्मी-पापा को तो आपने 80 और 90 के दशक की फिल्मों में कई बार देखा होगा। लेकिन कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं जिनकी रियल लाइफ लव स्टोरी में भी उनके मम्मी-पापा ने ही खलनायक वाला काम किया।
पूजा राजपूत – फिल्मों में हीरो-हिरोइन की लव स्टोरी में विलेन बने खड़ूस मम्मी-पापा को तो आपने 80 और 90 के दशक की फिल्मों में कई बार देखा होगा। लेकिन कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं जिनकी रियल लाइफ लव स्टोरी(Real Life Love Story) में भी उनके मम्मी-पापा ने ही खलनायक(Villain) वाला काम किया। दो दिलवालों को अलग-अग तर्क देकर लंबी जुदाई का दर्द दे दिया। किसी के पापा को बेटी की पसंद नहीं भायी, तो किसी की प्रेम कहानी में मम्मी ने ब्रेक लगाई। चलिए देखते हैं कौन-कौन से हैं वो सितारें जिनके मम्मी या पापा(Parents) बन गए उनकी रोमांटिक लव स्टोरी(Romantic Love Story) के विलेन।
रनबीर - कटरीना और ऋषि कपूर
मासूम दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) का दिल तोड़कर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) ने कटरीना कैफ(katirna Kaif) के साथ अजब प्रेम की गजब कहानी जमाई थी। लेकिन अफसोस कटरीना और रणबीर की मोहब्बत में सबसे बड़े खलनायक ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) बन गए थे। ऋषि कपूर ने कटरीना को बहू के तौर पर कभी मंजूरी नहीं दी थी। ऋषि कपूर को कटरीना में कपूर खानदान की बहू बनने वाली खूबियां नहीं दिखती थीं। अपनी नापसंदीगी उन्होने बेटे रणबीर के सामने ज़ाहिर भी कर दी थी।
सारा-सुशांत और सैफ-अमृता
सारा अली खान(Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। बेहद कम वक्त में ही दोनों का प्यार तेज़ी से परवान चढ़ा था। बॉलीवुड के गलियारों को इन्होने अपने प्रेम के रंग से रंगा था। लेकिन जैसे ही सुशांत के साथ सारा की नज़दीकियों की खबर अमृता सिंह(Amrita Singh) और सैफ अली खान(Siaf Ali Khan) मिली थी, दोनों का पारा जबरदस्त हाई हुआ था। कहते हैं कि अमृता ने तो सारा पर सुशांत से मिलने के लिए भी पाबंदियां लगा दी थीं। वहीं सैफ, चाहते थे कि सारा सुशांत के प्यार में पड़ने की बजाए अपने फिल्म करियर पर ध्यान दें। और फिर हुआ भी वहीं, ‘सिम्बा’ की रिलीज़ से पहले ही सारा ने सुशांत के साथ ब्रेकअप कर लिया।
श्रद्धा-फरहान और शक्ति कपूर
ऋद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) फिलहाल फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ(Rohan Shrestha) को डेट कर रही हैं। खबरें हैं कि दोनों जल्द ही शादी भी कर सकते हैं। वैसे एक वक्त था जब श्रद्धा कपूर के दिल में शादीशुदा और दो बच्चों के पिता फरहान अख्तर(Farhan Akhtar) आ बसे थे। फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और फरहान असल जिंदगी में भी रोमांस करने लगे थे। लेकिन श्रद्धा और फरहान की रोमांटिक लव स्टोरी में शक्ति कपूर(Shakti Kapoor) विलेन बन गए थे। शक्ति ने बेटी की इस प्रेम कहानी को मंजूरी नहीं दी, बल्कि जमकर ऋद्धा की क्लास भी लगा दी। पापा की ‘ना’ सुनने के बाद श्रद्धा को फरहान से ब्रेकअप करना पड़ा था।
ऐश्वर्या-सलमान और कृष्णाराज राय
ये तो सब जानते हैं कि सलमान खान(Salman Khan) और ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) की रोमांटिक लव-स्टोरी सलमान के गुस्से की भेंट चढ़ी थी। ऐश्वर्या को कई बार सलमान के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। यहां तक की ब्रेकअप के बाद भी ऐश्वर्या को सलमान की वजह से कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन ये भी एक सच है कि ऐश्वर्या के पिता कृष्णाराज राय(Krishnaraj Rai) को सलमान खान कभी पसंद नहीं आए थे। वह अपनी बेटी की पसंद के सख्त खिलाफ थे। कृष्णाराज राय ने ही ऐश्वर्या को सलाह दी थी कि वह सलमान को भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और अपने करियर पर फोकस करें।
बॉबी-नीलम और धर्मेंद्र
बॉबी देओल(Bobby Deol) और नीलम(Neelam) का प्यार भी खूब परवान चढ़ा था। दोनों ने लगभग 5 साल तक डेंटिग की थी। लेकिन इनके ब्रेकअप की वजह बने थे बॉबी के पिता धर्मेंद्र(Dharmendra)। कहते हैं कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी बेटे किसी फिल्म अभिनेत्री से शादी करें। जिसके बाद नीलम ने बॉबी को भूलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला ले लिया था।
अमृता-विनोद खन्ना और रुखसाना सुल्ताना
पटौदी के नवाब सैफ अली खान से निकाह करने से पहले अमृता सिंह ने सुपरस्टार विनोद खन्ना के साथ भी छोटी सी लव स्टोरी जमाई थी। खास बात ये थी कि विनोद खन्ना अमृता से 12 साल बढ़े थे। और यही बात अमृता की अम्मी रुखसाना सुल्ताना को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। रुखसाना सुल्ताना के विरोध के बाद ही अमृता को विनोद खन्ना से दूरियां बनानी पड़ी थीं।
Mpdunia desk
मुंबई। इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिमसें एक लड़की सेनिटरी पेड में...
एमपी दुनिया मनोरंजन डेस्क
नईदिल्ली।
टॉम क्रूज के तीन वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक...
एमपीदुनिया डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने शनिवार सुबह बेटे को जन्म दिया है।...
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है, ‘मैं डींग नहीं मारना चाहती. मैं फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन नहीं...
एमपी दुनिया बॉलीवुड डेस्क1
मुम्बई। सुप्रीम कोर्ट की ओर से 'तांडव (Tandav)' से जुड़े लोगों को अग्रिम...