मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव भाजपा ने सात सांसद मैदान में उतारे, 39 सीटों की दूसरी सूची जारी, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्रसिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज मैदान में
एमपी दुनिया न्यूज
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 39 नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमे हमेशा की तरह भाजपा आलाकमान ने चौकाया है। प्रदेश के सात सांसदों को अलग-अलग क्षेत्रों से टिकट दिया है। कैलाश विजयवर्गीय को पांच साल के अंतराल के बाद इंदौर एक से टिकट दिया गया है । वही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेंद्रसिंह तोमर, फग्गनसिंह कुलस्ते को भी विधानसभा का टिकट दिया गया है।
भाजपा की दूसरी लिस्ट में भारी उलटफेर किया गया है। इस बार भाजपा ने प्रदेश के दिग्गज नेताओं को ही मैदान में उतार दिया है। नरेंद्रसिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय,प्रहलाद पटेल,फग्गनसिंह कुलस्ते सहित कई दिग्गज नेता मैदान में उतरे है। भाजपा की दूसरी सूची में 39 उम्मीदवार शामिल किए गए है। इनमें अधिकांश वह सीटे है जहां भाजपा पिछला चुनाव हार चुकी है। कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर 1 से उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर दिमनी से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से उम्मीदवार। सांसद गणेशसिंह, उदयप्रताप सिंह, रीति पाठक, राकेशसिंह और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते को भी मैदान में उतारा है।
बाक्स
जानिए कहा से किसे टिकट मिला
श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना
से रघुराज कंसाना, दिमनी से नरेन्द्रसिंह तोमर, लहार से अमरीश शर्मा 'गुड्डू', भीतरवार से मोहनसिंह राठौर, डबरा से इमरती देवी, सेवढ़ा से
प्रदीप अग्रवाल, करेरा से रमेश खटीक,
राधौगढ़ से हीरेन्द्रसिंह बंटी बना, देवरी से बृजबिहारी पटेरिया, राजनगर से अरविन्द पटेरिया, सतना से गणेशसिंह, मैहर से श्रीकांत चतुवेर्दी, सीधी से रीती पाठक, सिहावल विश्वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, जबलपुर पश्चिम से राकेशसिंह, डिंडोरी से पंकज टेकाम,
निवास से फग्गनसिंह कुलस्ते, कटँगी से गौरव पारधी, नरसिंहपुर से प्रहलादसिंह पटेल, गाडरवारा से उदयप्रताप सिंह, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया से ज्योति डहेरिया, घोडा डोंगरी (अजजा) से गंगाबाई उइके,
उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी, आगर से मधु गेहलोत, शाजापुर से अरुण भीमावत, भीकनगांव (अजजा) से नंदा ब्राह्मणे, राजपुर से अंतरसिंह पटेल, पानसेमल से श्याम बर्डे, थांदला से कलसिंह भांवर, गंधवानी से सरदारसिंह मेड़ा, देपालपुर से मनोज पटेल, इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय,
नागदा से डॉ. तेजबहादुरसिंह, सैलाना से संगीता चारेल को उम्मीदवार बनाया गया है।