पांव से नहीं जेहन से अपाहिज़ बिरादारी
एका एक भक्तों को इंडिया से एलर्जी हो गई और ये शब्द अंग्रेजों का दिया होकर गुलामी का प्रतीक करार हो गया...भारत के समर्थन में तमाम तर्क और इतिहास की जानकारियां दनादन सोशल मीडिया पर परोसी जाने लगी , जैसे अचानक कोई बुरा स्वप्न देख नींद से हड़बड़ाकर उठे हो... मजे की बात ये है कि आज दिए जाने वाले तमाम तर्क बीते 9 सालों में कभी किसी के ध्यान में नहीं आए और ना उस पर कभी कोई बहस नज़र आईं... सवाल करने पर भक्त बिरादरी का बड़ा मासूम जवाब होता है कि जब जागो तब सवेरा... वैसे इसकी हकीकत जगजाहिर है ... जबसे विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को इंडिया नाम दिया, तब से सत्ता खेमे में खलबली मची और इसकी काट ढूंढने के चक्कर में दिल्ली दरबार ने इंडिया को दरकिनार कर भारत का महिमामंडन शुरू कर दिया... चूंकि भक्त बिरादरी को टोटल मानसिक गुलाम बना दिया है... लिहाजा हर बार की तरह इस बार भी अपना दिमाग लगाए बिना इंडिया विरुद्ध भारत की जंग में कूद पड़े... पाखंड और दिमागी दिवालियेपन की पराकाष्ठा देखिए कि यही बिरादरी खेलो इंडिया, *मेक इन इंडिया*, स्किल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, *जीतेगा इंडिया* के ढोल जोर-शोर से पिटते हुए इंडिया शब्द से आपत्ति की बजाए , गर्व की अनुभूति करती रहीं... मगर एक बार फिर अंगूठा टेक भक्तों के साथ पढ़ी - लिखी जमात भी इस भेड़चाल में शामिल हो गई .. डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार सहित वो सारे बुद्धिजीवी जो हफ्ते- 10 दिन पहले तक इंडिया के पैरोकार थे , वो यकायक विरोधी हो गए... जबकि भारत का विरोध किसी ने नहीं किया , वो आज भी उतना ही पवित्र है, जितना पहले था, दिक्कत उन से है, जिनका इंडिया नाम से अब पेट दुखने लगा..और उसका संक्रमण बिरादरी में भी फैल गया..ऐसे बिन पेंदी के विचार शून्य लोगों के लिए ही जनाब राहत इंदौरी ने ये मकबूल शेर कहा था...
*ये लोग पांव से नहीं जेहन से अपाहिज हैं*
*उधर ही चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता है*...!
@ *राजेश ज्वेल*
एमपीदुनिया न्यूज़, उमरिया।
जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना...
एमपी दुनिया न्यूज
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 39 नामों की...
मप्र सरकार में नम्बर तीन की जगह रखने वाले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बहुत कम ही कैमरे के सामने...
अरविंद तिवारी
कोई कुछ भी कहे, लेकिन बिना शिवराजसिंह चौहान के जनआशीर्वाद यात्रा भीड़ नहीं...
Mpdunia news 31 aug 2023
भोपाल। गुरुवार को भाजपा को फिर बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के...