ओमिक्रोन' के शिकार मरीजों को लेकर खुलासा, वैक्सीन ही बना मजबूत दीवार
'
एमपीदुनिया डेस्क,नई दिल्ली। अभी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया भर में लोगों को दशहत में डाल रखा है। अभी इसको लेकर लगातार जांच जारी हैं जिसमे नई नई जानकारी मिल रहे हैं। अफ्रीका में 'ओमिक्रोन' के मिलने के बाद से विज्ञानी इसको लेकर लगातार जांच में जुटे हैं। इसको लेकर आए दिन नयी बातें सामने आ रही हैं। नई दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने ओमिक्रोन को लेकर एक नई बात कही है। उन्होंने कहा लोकनायक हॉस्पिटल में ओमिक्रोन से संक्रमित 34 लोगों का उपचार किया गया है। इनमे 33 को कोरोना का टीका लग चुका था। हालांकि इनमे से 18 को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉ. सुरेश ने बताया कि इन रोगियों में से दो विदेशी तो एमआरएनए बूस्टर डोज भी ले चुके थे जबकि उनमे से एक को टीके की पूरी डोज़ लग चुकी है। इसका निष्कर्ष यह निकला कि ओमिक्रोन उन व्यक्तियों को भी संक्रमित करने में सक्षम है जिन्होंने टीके की दोनों डोज ले ली है।
रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रोन से संक्रमित 34 मरीजों में से 29 भारतीय है व 5 यूरोपीय तथा अफ़्रीकी देशों के नागरिक थे। इनमें ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि के बाद गले में खराश तथा जिस्म में दर्द के हल्के लक्षण थे। इन रोगियों में से किसी को भी आक्सीजन या वेंटीलेटर की आवश्यकता नहीं पड़ी। हल्के लक्षण होने के कारण संभवत: वैक्सीन को दोनों डोज हैं। अगर इसका कम्यूनिटी विस्तार हुआ तो उन व्यक्तियों में गंभीर लक्षण देखे जा सकते हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है। हाल में दिल्ली में ओमिक्रोन रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 57 हो गया है। बुधवार को पूरी दिल्ली से 125 को कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है।
किंग्स कालेज लंदन तथा जोए नाम की कंपनी ने ओमिक्रोन के लक्षणों को लेकर स्टडी कर बीते सप्ताह रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया कि ओमिक्रोन के शीर्ष 5 लक्षण में नाक बहना, सर दर्द, थकान, छींकना तथा गले में खराश हैं।
नई दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के अफ्रीका में प्राप्त होने के पश्चात् इस पर रिसर्च तथा जांच जारी है. इसको लेकर आए दिन नयी बातें सामने आती रहीं हैं. वहीं दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने ओमिक्रोन को लेकर एक नया खुलासा किया है. उन्होंने कहा लोकनायक हॉस्पिटल में ओमिक्रोन से संक्रमित 34 लोगों का उपचार किया गया है. जिनमें एक शख्स को छोड़ कर बाकी सभी को कोरोना का टीका लग चुका था. उन संक्रमितों में से 18 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉ. सुरेश ने संक्रमितों के सिलसिले में आगे बताया कि उन रोगियों में से दो विदेशी लोगों को एमआरएनए बूस्टर शॉट भी ले चुके थे. जबकि उनमे से एक को टीके की पूरी डोज़ लग चुकी थी. जिसका मतलब यह हुआ ओमिक्रोन उन व्यक्तियों को भी संक्रमित करने में सक्षम है जिन्होंने इसका टीका ले लिया है.
प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, ओमिक्रोन से संक्रमित इन 34 मरीजों में से 5 यूरोपीय तथा अफ़्रीकी देशों के नागरिक थे, जबकी 29 व्यक्ति भारतीय थे. डॉ. सुरेश ने रोगियों के बारे में बताया कि उनमें ओमिक्रोन के संक्रमण की पुष्टि के बाद गले में खराश तथा जिस्म में दर्द के हल्के लक्षण थे. इन रोगियों में से किसी को भी ऑक्सीजन या वेंटीलेटर की आवश्यकता नहीं पड़ी.
उन्होंने आगे कहा कि उनमें हल्के लक्षण होने के कारण संभव है, उनके द्वार लिए गए वैक्सीन डोज़ हैं. अगर इसका कम्युनिटी विस्तार हुआ तो उन व्यक्तियों में गंभीर लक्षण देखे जा सकते हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है. हाल में दिल्ली में ओमिक्रोन रोगियों का आँकड़ा बढ़ कर 57 हो गया है. वहीं बुधवार को पूरी दिल्ली से 125 को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. वहीं किंग्स कॉलेज, लंदन तथा जोए नाम की हेल्थ साइंस कंपनी ने ओमिक्रोन के लक्षणों को लेकर स्टडी की. बीते सप्ताह जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि ओमिक्रोन के शीर्ष 5 लक्षण में नाक बहना, सर दर्द, थकान, छींकना तथा गले में खराश।
देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव
प्रधानमंत्री कर रहे हैं मन की बात
प्रधानमंत्री कर रहे है मन की बात
भोपाल (एमपी दुनिया न्यूज)। मप्र के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार(9 मई) को...
Mpdunia news, Mar 17, 2023 11:58 AM
नई दिल्ली। ब्रिटेन में अपने बयान और सरकार द्वारा माफी की मांग को लेकर उठे हंगामे...