भाजपा ने किया धमाका मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे | मध्य प्रदेश से बड़ी खबर शिवपुरी जिले से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा बोले- सिंधिया के आने के बाद भाजपा की रीति-नीति ही बदल गई ग्वालियर, चंबल में कुचला जा रहा मूल कार्यकर्ताओं को | मुरैना में एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या की | भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी 6 मई को हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल |

मप्र के मंदसौर जिले के कलेक्टर की संवेदनशीलता निम्न वर्ग के बच्चों में से चुने सुपर-120 , पोषण से लेकर प्रशिक्षण तक का जिम्मा लिया

मप्र के मंदसौर जिले के कलेक्टर की संवेदनशीलता निम्न वर्ग के बच्चों में से  चुने सुपर-120 ,  पोषण से लेकर प्रशिक्षण तक का जिम्मा लिया
एमपी दुनिया न्यूज़ भोपाल। अपने रोजाना के कार्यों से हटकर मप्र के मंदसौर जिले के कलेक्टर कुछ ऐसे कार्य भी कर रहे हैं जिससे नौकरी की तलाश में घूम रहे युवाओं को सही मुकाम मिले और वे अपने लक्ष्य में सफल भी हो जाएं। लिखित परीक्षा के मोर्चे पर भी वे सफल रहें, इसके लिए कॉलेज के सभी विषय के प्रोफेसरों को लगा रखा है। इसके अलावा अधिकारी भी बच्चों को आवश्यक जानकारी दे रहे हैं। पटना के आनंद कुमार के सुपर-30 की तर्ज पर कलेक्टर और एसपी ने भी सुपर-120 को आरक्षक परीक्षा में भर्ती कराने का लक्ष्य रखा है। प्रशासनिक दायित्वों को निभाते निभाते अब मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी सिद्धार्थ चौधरी अब सामाजिक दायित्व निभाने भी आगे आ रहे हैं। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसमें जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चों का सिलेक्शन कराने के लिए दोनों अधिकारी तैयारियां भी करा रहे हैं और पूरी मानिटरिंग भी कर रहे हैं। परीक्षा में चयन के लिए अधिकारियों ने अपने स्तर पर सुपर-120 विद्यार्थियों को चुना हैं और अब पूरा ध्यान इनको परीक्षा के हर मोर्चे पर सफल कराने में लगाया हुआ है। इस सभी को पौष्टिक भोजन से लेकर हर विषय में पढ़ाई और शारीरिक दम खम में भी पारंगत किया जा रहा है। हर दिन कलेक्टर पुष्प भी इनकी तैयारियों का जायजा लेते हैं और बच्चों से बात भी करते हैं। शारीरिक परीक्षा में सफल बच्चों का किया चयन जिले से आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में से प्रशिक्षण के लिए चयन करने हेतु कलेक्टर व एसपी ने मुख्यर परीक्षा की तर्ज पर ही लिखित व शारीरिक परीक्षा ली। इसमें शारीरिक परीक्षा में पास हुए 120 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कलेक्टर का कहना है कि शारीरिक परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों का चयन इसलिए किया गया है कि आरक्षक भर्ती में शारीरिक परीक्षा मुख्य है इसलिए सबसे ज्यादा ध्यान ही इस पर दे रहे हैं। दूसरा इन बच्चों को लिखित परीक्षा में पास कराने के लिए राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विशेष कक्षाएं लगवा रहे हैं। यहां प्राध्यापक इन सभी को इतना ट्रेंड कर देंगे कि सभी लिखित परीक्षा में भी आसानी से पास हो जाएंगे। सुपर-120 में उन्हीं बच्चों को चुना गया है जो महंगी कोचिंग भी नहीं कर सकते हैं और बाहर जाकर पढ़ भी नहीं सकते हैं। राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में शारीरिक परीक्षा की तैयारी के दौरान भी कलेक्टर मनोज पुष्प एवं विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने पहुंचकर पौष्टिक आहार भी प्रदान किया था। पौष्टिक आहार भी फुटकर किराना एवं व्यापारी संघ द्वारा तैयार किया गया है। इसमें मूंग, चना, खोपरा, खारक, गुड़ इत्यादि शामिल है। ये भी सुविधाएं दे रहा है प्रशासन - सभी चयनित बच्चों को पौष्टिक आहार - महाविद्यालय के प्राध्यापक तीन घंटे की विशेष कक्षाएं लगाकर हर विषय की तैयारी करा रहे हैं। - गरोठ-भानपुरा के बच्चों को निशुल्क रहने की सुविधा दी गई है। -मल्हाररगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ से प्रतिदिन आने जाने वाले बच्चों के लिए बस किराए में रियायत, -राजीव गांधी क्रीड़ा प्रशासन में पुलिस की टीम द्वारा शारीरिक परीक्षा की तैयारी बॉक्स मार्गदर्शन के अभाव में भटकते बच्चों को देख हुआ मन - कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन के अभाव में इधर उधर भटकते देख कुछ करने का मन हुआ था तो पुलिस व सेना की तैयारी कर रहे बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। इनके लिए पहले शारीरिक व लिखित परीक्षा के माध्यम से 120 बच्चों को चुना गया। अब इन्हे प्रतिदिन तैयारी करा रहे हैं। प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले बच्चों को हम कहते हैं कि जो जितनी मेहनत करेगा,उसको उतनी ही सफलता प्राप्त होगी। यदि मेहनत कम होगी तो सफलता भी कम मिलेगी। -विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कहा कि आरक्षक भर्ती कार्यक्रम से तैयारी करने वाले बच्चों को प्रेरणा मिलेगी। जिले में रोजगार मेले के 1468 बच्चों को रोजगार भी मिला है। तैयारी करने वाले बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। - एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि हमने सुविधाएं उपलब्ध कराई है लगातार बच्चों के साथ मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद है कि सभी बच्चों का चयन हो जाएगा।

मप्र विधानसभा चुनाव- भाजपा की चिंता मतदान कम न हो

मप्र विधानसभा चुनाव-  भाजपा की चिंता मतदान कम न हो

ना काहू से बैर/राघवेंद्र सिंह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त कश्मकशपूर्ण...

मंदसौर से विधायक यशपालसिंह सिसौदिया से शहर से जुड़े हर...

मंदसौर से विधायक यशपालसिंह सिसौदिया से शहर से जुड़े हर मुद्दे पर बेबाक बात

मंदसौर से विधायक यशपालसिंह सिसौदिया इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं। वह क्या सोचते हैं और आगे...

राजवाड़ा-2-रेसीडेंसी साफ-साफ है दिल्ली का संकेत, समझने...

राजवाड़ा-2-रेसीडेंसी साफ-साफ है दिल्ली का संकेत, समझने वाले समझ भी गए

अरविंद तिवारी बात यहां से शुरू करते हैं... नरेंद्रसिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और...

नईदुनिया-जागरण फोरम पर लाइव देखिए मप्र की बात

नईदुनिया-जागरण फोरम पर लाइव देखिए मप्र की बात

नईदुनिया-जागरण फोरम पर लाइव देखिए मप्र की बात

गोंडवाना ने किया पुलिस पर हमला,हालात बेकाबू...

गोंडवाना ने किया पुलिस पर हमला,हालात बेकाबू एएसपी,चंदिया टीआई सहित आधे दर्जन पुलिस कर्मी घायल

एमपीदुनिया न्यूज़, उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना...